बिना हेल्मेट दोपहिया चलाने पर 57 चालान काटे

ऊना – जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 114 चालान किए गए। इनमें से 93 चालानों का मौका पर निपटारा कर जुर्माने के रूप में 21 हजार 100 रुपए प्राप्त किए गए। जानकारी के अनुसार 57 चालान बिना हेल्मेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, एक चालान बिना बीमा करवाए वाहन चलाने पर, सात चालान बिना सेफ्टी बैल्ट लगाए वाहन चलाने पर, बिना कागजात के वाहन चलाने पर चालान काट कर वाहन को कब्जा पुलिस में लिया गया। वहीं, 12 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, नौ चालान अनधिकृत स्थान पर वाहन खड़े करने पर, दो चालान लापरवाही व उतावलेपन से वाहन चलाने पर, दो चालान वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर, चार चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राइडिंग करने पर, 18 चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धारा के अंतर्गत किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि नियमों की अवहेलना सहन नहीं की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !