बिरोजे से लदी पिकअप जब्त

पच्छाद पुलिस ने मढ़ीघाट में पकड़े 79 अवैध टीन

सराहां – पच्छाद पुलिस ने बिरोजे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है।   पच्छाद के समीप ही पुलिस ने बिरोजे से भरी पिकअप को कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक पच्छाद पुलिस को सूचना मिली कि मढ़ीघाट से बिरोजे से भरी एक पिकअप जिला से बाहर जा रही है।  पुलिस ने लालटिक्कर के समीप नाकेबंदी की।  इसी बीच मढ़ीघाट से नारग की ओर आ रही एक पिकअप (एचपी 64-7770) को जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब चालक श्याम शर्मा व उसके सहयोगी राकेश से गाड़ी के कागज मांगे तो वह उसे दिखाने में नाकाम रहे। इसी बीच पुलिस ने जब पिकअप की चैकिंग की तो पिकअप में 79 बिरोजे के टीन भरे हुए थे। जब पुलिस ने बिरोजे की डिटेल मांगी तो न तो वाहन चालक के पास कोई बिल था और न ही कुछ अन्य दस्तावेज जिससे यह पता चल सके कि यह बिरोजा कहां से कहां जा रहा है। पुलिस ने गाड़ी को बिरोजा सहित कब्जे में लेकर वन अधिनियम की धारा 41, 42 व आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजगढ़ योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नारग क्षेत्र से बिरोजे से भरी एक पिकअप बाहर जा रही है जिसके चलते पुलिस ने लालटिक्कर के पास नाकेबंदी की। इस दौरान एक पिकअप जिसमें 79 टीन बिरोजे के भरे हुए थे को कब्जे में लिया है, क्योंकि वाहन चालक के पास बिरोजे का न तो कोई बिल था और न ही कोई अन्य विवरण। पुलिस ने बिरोजे सहित गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !