बिलासपुर में ऑडिशन के नाम पर लूट

By: Jun 30th, 2017 12:15 am

किसमें कितना है दम टीवी शो के आयोजकों पर अभिभावकों ने जड़े आरोप

newsबिलासपुर – पंजाबी चैनल पर प्रसारित होने वाले टेलेंट का महासंग्राम  टीवी शो विवादित हो गया है। आयोजकों पर बार-बार पैसों की वसूली करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि आयोजकों द्वारा शो के पंजीकरण के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों सहित इस शो के पिछले सीजन में निर्णायक रहे जिला बिलासपुर से संबंधित प्रसिद्ध कलाकार संजय हंस ने आयोजकों पर कई आरोप लगाए हैं। हंस का कहना है कि इस शो के लिए विभिन्न चरण तय किए गए हैं, जिसमें बार-बार पंजीकरण फीस वसूली जा रही है। जिसके पहले ऑडिशन में 300, मेगा ऑडिशन में 800, क्वार्टर फाइनल में 1500 व सेमीफाइनल में 1000 रुपए की फीस रखी गई है। साथ ही इस शो के पिछले सीजन में विजेताओं को पांच लाख रुपए की नकद राशि देने की बात कही गई थी, जो विजेताओं को नहीं दी गई है। शो के सीजन वन के विजेता पटियाला के बलप्रीत व सीजन टू के विजेता नूरपुर के रुद्राक्ष को इनाम राशि नहीं दी गई है। संजय हंस का आरोप है कि इस शो के खिलाफ  पंजाब में भी कई अभिभावकों ने आवाज उठाई थी, जिसके चलते अब हिमाचल के मासूम बच्चों को लूटने की प्लानिंग तैयार की गई है, जिसके तहत बिना किसी प्रचार प्रसार से प्रदेश में जगह जगह इसके आडिशन करवाए जा रहे हैं। वहीं घुमारवीं से संबंधित जगत राम भारद्वाज का कहना है कि बच्चों से पैसा लेकर शो चलाना गलत है। बच्चों को मंच प्रदान करने के नाम पर पैसा ठगने का काम किया जा रहा है।  हालांकि  आयोजकों ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। आयोजकों ने पंजीकरण फार्म पर फीस के विवरण को भी प्रकाशित किया है। शो में भाग लेने वाले बच्चों से बाकायदा एग्रीमेंट साइन किया जाता है। ऑडिशन में सरकारी व निजी स्कूल के बच्चों से अलग।अलग फीस ली जा रही है। केकेएचडी के प्रोडयूसर व डायरेक्टर वरुण बंसल का कहना है कि शो को लेकर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। शो के रेवेन्यू के लिए बच्चों से पैसे लिए जाते हैं क्योंकि शो के लिए अभी तक कोई स्पांसर नहीं है। पिछले सीजन के विजेताओं को अभी तक नकद इनाम राशि नहीं दी गई है, लेकिन, जल्द ही पैसा विजेताओं के खाते में जमा हो जाएगा।

एसवीएम स्कूल में हुए आडिशन

गुरुवार को केकेएचडी के ऑडिशन रौड़ा सेक्टर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में लिए गए, जिसमें पहले राउंड में चयनित करीब 55 बच्चों ने भाग लिया। इनसे 800 रजिस्ट्रेशन फीस ली गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App