बीएसएल नहर में डूबी महिला

पैर फिसलने से पानी में जा गिरी अपर बैहली की बुजुर्ग

सुंदरनगर— उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अपर बैहली के भलाणा में एक 65 वर्षीय महिला की पैर फिसल कर नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भलाणा की माला देवी मंगलवार की सुबह  खेतों की ओर गई और वहां पर फसल को तबाह करने आए आवारा जानवरों को खदेड़ने का प्रयास कर रही थी कि इतने में ढांक पर चढ़ते ही महिला का पांव फिसल गया और महिला बीएसएल नहर में गिर गई, जिससे नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई। नहर के साथ बने घाट में महिला का पैर फंसने से उसका शव तैरता हुआ स्थानीय लोगों में विजय कुमार, केसरी लाल समेत  अन्य लोगों ने देखा और बीएसएल कालोनी पुलिस थाना सुंदरनगर को सूचित किया। पुलिस थाना से प्रभारी एवं इंस्पेक्टर रामकृष्ण अपने दलबल समेत घटना स्थल पर पहुंचे और  स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और शिनाख्त की। महिला के जितेंद्र और राज कुमार दो बेटे हैं , जबकि महिला का पति वामण राम विभाग से अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त है। उधर, बीएसएल कालोनी पुलिस थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि पोस्टमार्टम में पाया गया कि डूबने से ही महिला की मौत हुई है। इस दौरान पुलिस टीम में एचसी विनोद कुमार, सिपाही देशराज, खेम चंद मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत अपर बैहली की प्रधान लोरमा देवी स्थानीय भलाणा वार्ड दो की सदस्य रुकमणि, नाचन विस क्षेत्र के मुख्य समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक प्रेम लाल गुड्डु, प्रदेश सचिव संजु डोगरा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम के अध्यक्ष टेक चंद डोगरा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष यादविंद्र शर्मा, योगराज ठाकुर, पवन कुमार, ड्रिम्ज कालेज के अध्यक्ष नरेश चौहान, सामाजिक जागरण मंच के अध्यक्ष दर्शन लाल ने  इस घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतक महिला के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !