बीच सड़क पलटी पिकअप, 31 श्रद्धालु घायल

By: Jun 4th, 2017 5:39 pm

newsसिहुंता — द्रम्मण-सिहुंता-चुवाड़ी मार्ग पर रविवार सवेरे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराने के बाद बीच राह में पलट गया, जिसमें 31 श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 26 श्रद्धालुओं को पीएचसी समोट में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है, जबकि पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटना में घायल सभी लोग क्रूमवल गांव के रहने वाले हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने गंभीर रूप से घायल सात लोगों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि मुहैया करवाई है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पिकअप (एचपी-57-4920) पातका से जातर मेले में शामिल श्रद्धालुओं को लेकर पनियाला माता मंदिर छतरील को रवाना हुई, मगर सौ मीटर का फासला तय करने के बाद ही एक तीखे मोड़ पर चालक के नियंत्रण खो देने से वाहन सड़क किनारे पैरापिट से टकराकर पलट गया। वाहन के पलटते ही सवार श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर उपचार के लिए समोट पहुंचाया। इसी बीच विधायक विक्रम जरियाल ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर चालक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत चुवाड़ी थाना में मामला दर्ज किया है। एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने सिहुंता मार्ग पर एक पिकअप वाहन के पलटने से 31 श्रद्धालुओं के घायल होने की पुष्टि की है।
घायलों की सूची
बलजीत सिंह, बिशन सिंह, पिंकी देवी, सोनिका देवी, अमी चंद, मोनिका देवी, कांता देवी, सुमना देवी, अशोक कुमार, ऊषा देवी, अशोक कुमार, रवि कुमार, करतार सिंह, कुंदन, तबू देवी, सुषमा देवी, सुमना देवी, पिंकी देवी, सोनिया, बिट्टू, अंजना देवी, रीना देवी, सिमरन, साक्षी, संजय, जोगिंद्र, अर्पण, काजल, हंस राज, गगन सिंह व कृष्ण सिंह शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App