बीपीएल लिस्ट की जांच शुरू

जवाली —  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा 13 जून को ‘बिना ग्राम सभा चहेतों की बना दी बीपीएल लिस्ट’ नामक शीर्षक से समाचार के प्रकाशित होने पर बीडीओ नगरोटा सूरियां ने कड़ा संज्ञान लिया है। बीडीओ नगरोटा सूरियां केएस राणा ने समाचार के प्रकाशित होते ही पनालथ पंचायत में जांच बैठा दी है , जिसमें जेई व मुख्य सेविका को नियुक्त किया गया है जो कि इस मामले में पूरी जांच करके एक हफ्ते के भीतर बीडीओ कार्यालय नगरोटा सूरियां में अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। बीडीओ नगरोटा सूरियां केएस राणा ने कहा कि ग्राम सभा में जनता की सहमति के बिना पंचायत अपनी मनमर्जी से किसी का नाम न तो बीपीएल से काट सकती है और न ही नए नाम डाल सकती है, लेकिन अगर पंचायत ने मापदंडों को दरकिनार करके ऐसा किया है, तो जांच रिपोर्ट आने के बाद पंचायत पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी और अगर पंचायत प्रधान, उपप्रधान, सहायक सचिव दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  ग्राम सभा की बैठक में ही जनता की सहमति से बीपीएल में नए नाम डाले जाएंगे और पुराने नाम काटे जाएंगे। किसी भी सूरत में पंचायत की मनमर्जी को हावी नहीं होने दिया जाएगा।  अवतार सिंह ने आरोप लगाया था कि पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सहायक सचिव अपनी मनमर्जी से कार्य करते हैं जबकि उसमें वार्ड सदस्यों को भी नहीं लिया जाता है। अवतार सिंह की शिकायत के उपरांत बीडीओ नगरोटा सूरियां ने इस मामले पर जांच कमेटी गठित करके जांच शुरू करवा दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !