बीयर योग का बढ़ रहा ट्रेंड

बीयर पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। जहां कुछ लोग बीयर पीने के शौकीन होते हैं, वहीं ज्यादातर लोग इससे नफरत भी करते हैं। इसके साथ ही बहुत से लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग का भी सहारा लेते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि बीयर और योग का क्या संबंध। आपको बता दें कि आजकल जर्मनी के बर्लिन शहर में खास तरह के बीयर योग का खूब चलन है। यह योग उन लोगों के लिए है, जो बीयर पीना और योग  करना खूब पसंद करते हैं। बीयर योग का ट्रेंड बाकी देशों में भी खूब तेजी से फैल रहा है। बीयर योग को शुरू करने से पहले थोड़ी-सी बीयर पीते हैं और योगासन शुरू करते हैं। कहा जाता है कि इससे मन को शांति मिलती है। इसके साथ-साथ योग करने समय धीरे-धीरे एक-एक घूंट करके पीनी होती है। इसके साथ ही बीयर के गिलास को योगासन करते में सिर पर बैलेंस करके रखना होता है। जो लोग इस योग को कर रहे हैं, उनका कहना इससे उनको बहुत सुकून और फायदा मिल रहा है। वैसे तो कहा जाता है कि बीयर सेहत के लिए अच्छी नहीं होती, वहीं इसका योग करने से वजन कम होता है। जो लोग पहले परेशानियों से राहत पाने के लिए बीयर का सहारा लेते थे, वहीं लोग अब बीयर के साथ योग भी कर रहे हैं, जिससे उनकी सेहत भी अच्छी रहती है। लोग इसके माध्यम से योग और बीयर का मजा साथ-साथ उठा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि तनाव दूर करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।