बुनकरों के बच्चों की 75 फीसदी फीस माफ

केंद्र सरकार ने शुरू की हथकरघा से जुड़े लोगों को शिक्षित करने की योजना

धर्मशाला— केंद्र सरकार ने हथकरघा बुनकरों को शिक्षित करने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है। योजना के तहत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हथकरघा बुनकरों के बच्चों को शिक्षित किए जाने के लिए बड़ी आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान कर दिया गया है। बुनकर के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए 75 फीसदी फीस की छूट प्रदान की गई है। इसमें देश भर सहित हिमाचल प्रदेश से बुनकर कार्यों से जुड़े हुए एससी-एसटी, अल्पसंख्यक संप्रदाय, महिला, दिव्यांग और बीपीएल को बड़ी राहत मिलेगी। उक्त हथकरघा बुनकर वर्ग की 75 प्रतिशत फीस का भुगतान आयुक्त हथकरघा विकास भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय दिल्ली द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस ने वस्त्र मंत्रालय के निर्देशों के तहत दसवीं और जमा दो सहित अपने शैक्षणिक सत्रों में 75 प्रतिशत फीस माफ के साथ छात्रों को आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हथकरघा कारीगरों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश में आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से अपने हथकरघा व्यापार को देश-विदेश में आगे बढ़ाने का हुनर सीख सकेंगे। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस हिमाचल प्रदेश ने हथकरघा बुनकर कार्य से जुड़े हुए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक संप्रदाय, बीपीएल एवं महिलाओं को दसवीं और दमा दो में 75 प्रतिशत फीस माफ कर दी गई है। हथकरघा बुनकर कार्य से जुड़े अल्पसंख्यक संप्रदाय तथा उनके दिव्यांग बीपीएल के लोगों को भी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को उनके नाम, लिंग, संप्रदाय, धर्म, पता जिला, राज्य फीस का विस्तृत विवरण की जांच कर 75 प्रतिशत फीस आयुक्त हथकरघा विकास भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय उद्योग भवन नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाएगी। अतिरिक्त विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली से राजेश कुमार साहू ने एनआईओएस मुख्यालय नोएडा और क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला को सूचित कर दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !