बैंक खाते से 5.29 लाख साफ

पंतेहड़ा में पीडि़त को भतीजी पर शक, छानबीन में जुटी पुलिस

घुमारवीं— भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंतेहड़ा गांव के एक व्यक्ति का एटीएम प्रयोग करके उसके बैंक खाते से 5.29 लाख रुपए उड़ा लिए गए। इस मामले में शक की सूई पीडि़त व्यक्ति की भतीजी की ओर घूम रही है, जो पिछले कुछ दिनों से लापता थी। हालांकि भतीजी अब घर वापस आ चुकी है, लेकिन अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि एटीएम से पैसे उसने निकाले हैं या किसी और ने। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंतेहड़ा निवासी रिटायर्ड रेंजर कुलदीप की भतीजी पिछले करीब चार वर्षों से उनके साथ ही रह रही थी। कुछ दिन पहले वह किसी को कुछ बताए बगैर कहीं चली गई थी। इसी दौरान कुलदीप का एटीएम कार्ड भी गायब हो गया। उन्हें इस बात का पता तब चला, जब उनके बैंक खाते से 5.29 लाख रुपए की राशि निकल गई। हालांकि उनकी भतीजी अब घर वापस लौट आई है। बताया जा रहा है कि उसने शादी भी कर ली है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि कुलदीप का एटीएम प्रयोग करके पैसे किसने निकाले। कुलदीप ने संदेह जताया है कि उनकी भतीजी ने ही यह सब किया है। बहरहाल, पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छानबीन के दौरान उन एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की भी तैयारी है, जहां से पैसा निकाला गया है। इससे ही यह खुलासा हो पाएगा कि पैसे किसने निकाले हैं। एसपी राहुल नाथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भराड़ी पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !