बैठक रद्द होने पर भड़के

हमीरपुर- बिझड़ी व भोरंज ब्लॉक की स्पोर्ट्स मीट की बैठक ताल स्कूल में बिना किसी सूचना के रद्द होने से स्कूल मुखियाओं को काफी परेशान होना पड़ा। स्कूल मुखिया बैठक रद्द होने की सूचना समय पर न देने से भड़क गए। उन्हें दोबारा स्कूल के लिए रवाना होना पड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में राजकीय उच्च पाठशाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियाओं को सुबह दस बजे बुलाया गया था। इसके चलते शुक्रवार सुबह करीब दो दर्जन से अधिक स्कूल मुखिया बैठक के लिए पहुंच गए थे। हालांकि स्पोर्ट्स मीट की आगामी बैठक 24 जून निर्धारित की गई थी। इसकी सूचना अधिकतर स्कूल मुखियाओं को नहीं मिल पाई थी। इसके चलते वह बैठक को लेकर सुबह ही ताल स्कूल पहुंच गए थे। स्कूल पहुंचने पर जब उन्हें बैठक रद्द होने की सूचना मिली, तो वह निराश हो गए। उन्हें दोबारा अपने-अपने स्कूलों के लिए रवाना होना पड़ा। अध्यापकों का कहना था कि अगर बैठक रद्द कर दी गई थी, तो इसकी सूचना समय पर देनी चाहिए थी, क्योंकि जो अध्यापक आठ किलोमीटर से अधिक दूरी से बैठक में उपस्थित हुए थे, उन्हें टीए, डीए नहीं मिल पाएगा। इसके चलते उन्हें अपने वेतन ही वाहनों का खर्च निकालना पड़ेगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक रवित चंद कटोच का कहना है कि बिझड़ी व भोरंज ब्लॉक के स्कूल मुखियाओं की स्पोर्ट्स मीट 24 जून को की गई थी। इसकी सूचना सभी स्कूल मुखियाओं को समय पर दे दी थी। स्कूल मुखियाओं को सूचना क्यों नहीं मिली इसकी छानबीन की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !