भाजपा की रथ यात्रा से कांग्रेस में खलबली

शिमला— प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं परिवर्तन रथ यात्रा प्रभारी गणेश दत्त ने कहा है कि परिवर्तन रथ यात्रा को मिल रही भारी सफलता एवं जनसमर्थन के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है और वे अपनी कुंठा से ग्रस्त होकर यह कर रहे हैं कि रथ खाली दौड़ रहा है। गणेश दत ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के प्रमुख नेताओं प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, जगत प्रकाश नड्डा एवं सतपाल सिंह सत्ती की जनसभाओं में भारी भीड़ इस बात का घोतक है कि हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है और भाजपा ने जो लक्ष्य अबकी बार 50 के पार कहा है, लगता है कि अबकी बार 60 के पार होना निश्चित है और कांग्रेस पार्टी दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी। जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और भ्रष्टचार मुक्त शासन, प्रशासन सबका मंत्र लोगों के मन और मस्तिष्क में छा गया है। पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल एक अराजक दौर से गुजर रहा है और चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश 46 हजार करोड़ के कर्ज में डूब चुका है और प्रदेश सरकार आए दिन कर्जा लेने का रिकार्ड बना रही है। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि 28 जून, 2017 को नालागढ़ में होने वाले परिवर्तन रथ यात्रा के कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी भाग लेंगे और अगले दिनो में प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय प्रदेश के विभिन्न मंडलों में रहने वाले हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !