मंदिर आयुक्त को बताई दिक्कतें

By: Jun 24th, 2017 7:51 pm

newsचिंतपूर्णी – सावन अष्टमी नवरात्र मेला बैठक के दौरान बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा की अगवाई में पुजारियों के एक दल ने मंदिर आयुक्त से भेंट कर यहां श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। रविंद्र छिंदा ने मंदिर आयुक्त विकास लाबरु को बताया कि मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क सीवरेज की पाइपों की खुदाई होने की वजह से पिछले दो-तीन महीने से खोदी हुई है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है। इसे शीघ्र ठीक करवाया जाए। इसके अलावा मंदिर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जाए। बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने समनोली रोड और बाइपास को शीघ्र दुरुस्त करवाने की भी मांग की। उपायुक्त ऊना ने रविंद्र छिंदा की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों तथा आईपीएच विभाग को अतिशीघ्र सड़क मार्ग को दरुस्त करने के निर्देश दिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App