मनाली के बुरुआ में अवैध पैराग्लाइडिंग

दो लाइसेंस जब्त, जांच में जुटे टूरिज्म इंफार्मेशन अधिकारी, पर्यटन विभाग के नियमों को दिखाया जा रहा है ठेंगा

कुल्लू  – पर्यटन नगरी मनाली के कई पर्यटन स्थलों से अवैध पैराग्लाइडिंग करवाने का क्रम बदस्तूर जारी है। बिना अनुमति की साइटों पर अवैध तरीके से टूरिस्टों को पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है। कारोबारी पर्यटन विभाग के नियमों को धत्ता दिखाने में जुटे हुए हैं। वहीं, पर्यटकों के लिए भी बिना पंजीकरण की साइट पर पैराग्लाइडिंग करना महंगा पड़ रहा है। इनसे मनमाफिक दाम वसूले जा रहे हैं, लेकिन पर्यटकों को बिना अनुमति की चल रही पैराग्लाइडिंग साइट के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। टूरिस्ट इन्फार्मेशन अधिकारी की टीम ने बुरुआ के पास ऐसी साइट देखी, जहां से अवैध तरीके से पैराग्लाइडिंग हो रही है। टूरिज्म विभाग के टूरिस्ट इन्फार्मेशन अधिकारी की टीम ने बिना अनुमति की साइट पर गुरुवार को औचक निरीक्षण कर दो लोगों के लाइसेंस जब्त किए हैं। दोनों को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया है। यह पैराग्लाइडिंग बिना अनुमति के कौन करवा रहा था, इसकी जांच में टूरिस्ट इन्फार्मेशन अधिकारी जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण की भनक जैसे ही अवैध तरीके से पैराग्लाडिंग करवा रहे कारोबारी को मिली तो वह मौके से पैराग्लाइडर से फरार हो गया, लेकिन दो लोग रास्ते में पकड़े गए, जिनसे पैराग्लाइडिंग के लाइसेंस बरामद किए गए और जब्त किए गए। उन्होंने पूछे जाने पर जो साइट बताई है, वह अवैध पाई गई। ऐसे में निरीक्षण टीम ने उनके लाइसेंस जब्त किए हैं। ऐसे में उनके लाइसेंस जब्त किए गए हैं और जांच शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !