मर्चेंट नेवी में मलेशिया गया युवक लापता

दो दिन से संपर्क न होने पर ऊना में परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला

गगरेट – मर्चेंट नेवी में मलेशिया में शिप पर सवार होने गया विकास खंड गगरेट के बढेड़ा राजपूतां का युवक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है। पिछले कुछ दिन से जब उसका परिजनों से संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने उसके साथ गए मित्र के फोन पर संपर्क किया। मित्र ने परिजनों को पहले बताया कि शिप से पैर फिसल जाने के चलते उनका बेटा समुद्र में समा गया है, लेकिन बाद में उसने यह कहकर पिंड छुड़ाने का प्रयास किया कि उसे उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गगरेट पुलिस ने लापता युवक के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रपट दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बढेड़ा राजपूतां के जोगिंद्र पाल ने कहा है कि उसके बेटे अक्षय कुमार (22) ने मोहाली की एक शिपिंग मर्चेंट अकादमी से सी-मैन का कोर्स किया था और उसी अकादमी ने उसकी प्लेसमेंट मलेशिया की मर्चेंट शिप पर करवाई थी। पांच जून को उसे मलेशिया भेजा गया था। दो-तीन दिन से उसका कोई फोन नहीं आया। 24 जून को शिपिंग मर्चेंट अकादमी से उन्हें फोन आया और उन्हें बताया गया कि 23 जून शाम से उनका बेटा लापता है। जिस पर उन्होंने उसके दोस्त सुशील कुमार, जो कि उनके बेटे के साथ मलेशिया गया था, को फोन किया। उन्होंने शिपिंग अकादमी में भी पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। उन्होंने शक जाहिर किया कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना घटी हो सकती है। एसएचओ हाशिम अली ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगामी कार्रवाई जारी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !