महाराष्ट्र में फिर भड़के किसान, नेशनल हाइवे जाम कर गाड़ियों में लगाई आग

By: Jun 22nd, 2017 12:57 pm

LOGO1ठाणे- देश में किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में किसान आंदोलन फिर उग्र हो गया है। ठाणे-बदलापुर हाईवे पर किसानों ने जाम लगाकर कई गाड़ियों में अाग लगा दी। किसानों का आरोप है कि रक्षा मंत्रालय ने जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण किया है। इतना ही नहीं किसानों ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी जमीन पर खेती करने से मना किया जा रहा है। उग्र किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी की। इसमें दो इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए पुणे-बदलापुर हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है। जिससे की स्थिति पर काबू पाया जा सके। इससे पहले किसानों ने शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया लेकिन गुरुवार को यह आंदोलन हिंसक हो गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App