मां ने जला डाली बच्ची

By: Jun 26th, 2017 12:15 am

धर्मशाला के गमरू में प्रवासी ने घर में आग लगाने के बाद खुद को लगाया फंदा

newsधर्मशाला – जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती गमरू में एक 14 महीने की बच्ची की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। पारिवारिक कलह के बाद महिला ने घर में आग लगा दी, जिससे आग पूरे घर में फैल गई और आत्महत्या करने के लिए उसने खुद को फंदा लगा लिया। इतने में 14 महीने की बच्ची आग में झुलस गई। घर में भड़की आग में महिला भी आग की लपटों से झुलस गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार जोनल अस्पताल धर्मशाला में देने के बाद टांडा रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गमरू में मीना देवी के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में किराए पर ओम प्रकाश साहू निवासी गांव झुमका तहसील बिलाईगढ़, बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ परिवार के साथ किराए पर रहता है। इस मकान की मालिक मीना देवी मौजूदा समय में पालमपुर में रहती हैं। ओम प्रकाश इस मकान में पत्नी, दो बेटे, दो बहुआें तथा तीन पोते-पोतियों के साथ रहता था। रविवार को ओम प्रकाश की बहू भुवनेश्वरी को छोड़ सारा परिवार मजदूरी तथा अन्य कामों के लिए घर से बाहर गया था। घर में केवल भुवनेश्वरी देवी तथा उसकी 14 माह की बेटी वेदिका ही थी। भुवनेश्वरी देवी की परिवार के सदस्यों के साथ नहीं बनती थी, जिसके चलते वह टेंशन में रहती थी। परिवार के साथ पहले भी कई बार उसका झगड़ा हो चुका था। रविवार को घर में अकेली होने का मौका देखकर भुवनेश्वरी देवी ने घर में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली तथा खुद को फंदा लगा लिया, लेकिन इस दौरान घर में आग की लपटें भड़क उठीं और देखते ही देखते दो मंजिला स्लेटपोश मकान आग की चपेट में आ गया। घर में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और भुवनेश्वरी देवी को स्थानीय लोग घर से बाहर निकाल लाए, लेकिन आग की चपेट में भुवनेश्वरी देवी की 14 महीने की बेटी जिंदा ही कमरे में जल गई और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इसके अलावा भुवनेश्वरी देवी को जोनल अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार देने के बाद पुलिस हिरासत में ही टांडा अस्पताल रैफर किया गया है।

टेंशन में मरने के बारे में ही सोचा

newsपुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि भुवनेश्वरी ने बताया है कि उसकी परिवार के साथ नहीं बनती थी, जिसके चलते वह टेंशन में रहती थी और हमेशा मरने के बारे ही सोचती थी। आरोपी महिला ने बताया है कि रविवार को वह घर में अकेली थी और मिट्टी का तेल खुद पर छिड़ककर फंदा लगा लिया। आरोपी महिला ने बताया कि इसके बाद उसको कुछ भी पता नहीं है। सदर थाना धर्मशाला में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App