माईपुल से दबोचा हत्यारोपी

By: Jun 12th, 2017 12:15 am

ठियोग के दगाली में गला रेतकर मौत के घाट उतारा था ग्रामीण

newsठियोग – ठियोग पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद मुंडू पंचायत में हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन से पुलिस का सर्च आपरेशन चल रहा था, जिसके बाद रविवार को साथ के माईपुल के  जंगल में सर्च आपरेशन के दौरान हत्याकांड के आरोपी युवक दौलत राम (28) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डीएसपी ठियोग मनोज जोशी ने बताया कि ठियोग के मुंडू पंचायत के दगाली गांव में आठ जून को दौलत राम ने गांव के ही एक व्यक्ति रमेश की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपी दौलत राम मौके से फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके के जंगलों में सर्च आपरेशन के अलावा सीमाएं भी सील कर दी थीं। इसके बाद रविवार को स्थानीय ग्रामीणों वे पुलिस के एक दल द्वारा बलग के साथ माईपुल के जंगल में सर्च आपरेशन के बाद आरोपी दौलत राम को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को ठियोग लाया गया है, जहां सोमवार सुबह इसे सब-जज कोर्ट ठियोग में पेश किया जाएगा, जबकि इसके अलावा आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। आठ जून को दगाली गांव में रमेश (40) की दौलत राम ने किसी तेजधार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर व सिर पर वार करके हत्या कर दी थी, जिसके बाद हत्या का यह आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल था और बताया जा रहा है कि आरोपी दौलत राम अकसर गांव में झगड़े आदि करता था, जिससे कि इलाके के लोगों में उसके प्रति काफी रोष भी देखा जा रहा था। स्थानीय बलग पंचायत के प्रधान हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह एक बड़ी सफलता हासिल की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App