मारकर पेड़ से टांगी गार्ड की लाश

पुलिस ने हत्या का केस मानकर शुरू की छानबीन, पांच जून से गायब था सेरी कतांडा बीट का वनरक्षक

करसोग – वन बीट सेरी कतांडा के लापता वनरक्षक होशियार सिंह (22) का शव शुक्रवार को गजरूह जंगल में पेड़ की शाखाओं के साथ उल्टा फंसा हुआ मिला है। सर्च अभियान में जुटे पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टि में पूरा मामला हत्या का लग रहा है, जबकि विस्तृत तथ्य पोस्टमार्टम व फोरेसिंक जांच पर ही सामने आएंगे। पुलिस ने हत्या का केस मानकर छानबीन शुरू कर दी है। शव के साथ होशियार सिंह का सरकारी बैग भी मिला है, जिसमें कुछ कागजात मिले हैं। बता दें कि होशियार सिंह सोमवार पांच जून को लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी तलाश में पुलिस जवान और वन विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे। होशियार सिंह के चाचा परस राम ने कड़े शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि होशियार सिंह की हत्या बेरहमी से वन माफिया ने की है, जिसमें कुछ लोग और संलिप्त हो सकते हैं। इसकी कड़ी से कड़ी छानबीन होनी चाहिए। वनरक्षक होशियार सिंह के चाचा परस राम ने कहा कि बुधवार से चले हुए सर्च अभियान के दौरान जंगल में कई जगह अवैध कटान व्यापक स्तर पर दिखाई दे रहा है। जंगल में अवैध कटे हुए पेड़ों के ठूंठ व लकड़ी पर पर्दा डालकर छिपा दिया है। उनका भतीजा अवैध कटान के पूरी तरह से खिलाफ था और जंगलों को बचाने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा था। उसने फोन पर भी कई बार इस तरह की बातें बताई थी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि वनरक्षक होशियार सिंह का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिलने वाला मामला सामने आते ही घटना से जुडे़ हर पहलुओं की गहन छानबीन की जाएगी और घटना स्थल के आस-पास की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

अवैध कटान की होगी छानबीन

वनरक्षक की लाश जंगल में मिलने के बाद वन विभाग ने भी संबंधित क्षेत्र के सभी जंगलों में अवैध कटान को लेकर कड़ी छानबीन के आदेश दे दिए हैं। वन मंडलाधिकारी आरके शर्मा ने कहा कि जंगलों में लापरवाही का कोई भी मामला सामने आता है, तो उसमें कड़ी कार्रवाई आरोपी के खिलाफ अमल में लाई जाएगी और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !