मार्ग पक्का न किया तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार

ढलियारा –  विधानसभा क्षेत्र देहरा के अंतर्गत रोड़ी कोड़ी से शीतला वाया टिप्परी सड़क आज तक पक्की नहीं हो पाई है। उक्त मार्ग के साथ पंचायत बठरा, पंचायत टिप्पड़ी, पंचायत ऊझे खास व पंचायत बलबाल  इत्यादि  लगती है और तीनों पंचायतों की जनसंख्या लगभग दस हजार है।  स्थानीय पंचायत टिप्परी  प्रधान धर्म चंद, उपप्रधान जोगिंद्र चंद, पंचायत बठरा पंचायत प्रधान अंजु, ऊझे खास पंचायत सदस्य मलकीत सिंह, विपिन सिंह आदि  कहना है कि रोड़ी कोड़ी से शीतला मंदिर वाया टिप्परी की छह किलोमीटर सड़क की हालत बदतर है। लोगों का कहना है कि जसवां-परागपुर के विधायक द्वारा चुनावों के समय बोली.बाली जनता के साथ एक वादा किया था कि विधायक बनते ही में उक्त मार्ग को पक्का करवाकर उक्त मार्ग पर बस का भी प्रावधान किया जाएगा, परंतु बस तो दूर अब लोगों का पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। लोगों का कहना है कि विधायक विक्रम ठाकुर को भी इस बारे कई बार अपना दुखड़ा सुना चुके हैं, परंतु उनको सिर्फ  चुनावों के समय जनता की याद आती है। लोगों का कहना है कि इस बार जसवां-परागपुर से उसी नेता को चुनेंगे, तो हमारी समस्याएं सरकार तक पहुंचाए और उन्हें हल भी करवाए। लोगों ने कहना है कि कि यदि उक्त मार्ग को पक्का न किया गया तो इसका जवाब जनता चुनावों में देंगी। कर्मचारी एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया का कहना है कि  जिला परिषद कंसर्ल्ड मेंबरों की डीसी के साथ एक बैठक होती है, जिसमें एनओसी पास की जाती है, परंतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जसवां-परागपुर के विधायक ने उक्त बैठक करने से मना कर दिया था, ताकि इसका श्रेय कांग्रेस को न मिल पाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !