मिड हिमालयन कर्मचारी घर से दूर पटके

By: Jun 20th, 2017 12:15 am

परियोजना समाप्त होते ही सैकड़ों को किया ट्रांसफर ज्वाइनिंग न देने पर सर्विस सीनियोरिटी होगी खत्म

newsसोलन— हिमाचल प्रदेश में 650 करोड़ की मिड हिमालयन वाटर शैड विकास परियोजना के समाप्त् होते ही सैकड़ों कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। यह कर्मचारी अधिकांशतः चपरासी, चौकीदार व अन्य तकनीकी श्रेणी में नियुक्त थे।  लगभग एक दशक से ये कर्मचारी  अपने घरों के नजदीक ही सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें दैनिक भोगी के रूप में ऊना या दुर्गम क्षेत्रों में जाना पड़ेगा। मिड हिमालयन परियोजना का मुख्यालय सोलन में बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार उक्त परियोजना के प्रदेश में समाप्त होने से पहले सरकार द्वारा अरबों रुपए की एक अन्य परियोजना इंटीग्रेटिड वाटर शैड प्रोजेक्ट फार रेनफैड एग्रीकल्चर को केंद्र सरकार को भेजा गया था। प्रदेश सरकार आशान्वित थी कि मिड हिमालयन प्रोजेक्ट के समाप्त होने से पूर्व ही नई परियोजना चालू होनी थी, लिहाजा कर्मचारियों व इकट्ठे किए गए संस्थानों का पुनः इस्तेमाल हो जाना था किंतु केंद्र सरकार ने नए प्रोजेक्ट पर कुछ आपत्तियां लगाकर प्रदेश सरकार को पुनः इसमें संशोधन करके कार्रवाई करने को कहा गया है। अब नई परियोजना को प्रदेश में चालू होने में तीन से छह माह का समय लग सकता है।  अब कर्मचारियों के समक्ष यह दुविधा   है कि यदि वह अपने पुराने सेवा स्थान से नए स्थान में ज्वाइन नहीं करते तो पिछली सर्विस में ब्रेक मान लिया जाएगा। जिन कर्मचारियों को स्थानांतरण का दंश झेलना पड़ा है, उनमें खेम राज चौकीदार को सोलन से दैनिक भोगी वेतन पर एफएफपी ऊना, हिमानी राणा को बिलासपुर से ऊना, गुरवेद सिंह को बिलासपुर से ऊना, सुरेश कुमार को स्वारघाट से ऊना, जीवन सिंह, मीना राम, राजकुमार, राम स्वरूप, जीत सिंह, राम गोपाल, बग्गा राम, शिव चंद, संजय कुमार, निशा कुमारी, अंजना कुमारी, वीरेंद्र कुमार, पारूल,बनीता, वीना, पूनम, नीतू, मोनिका इत्यादि सभी को स्वारघाट से एफ एफ पी ऊना, सुषमा, संजीव, सुभाष, रक्षा, सोनिका, अमिता, सुरेंद्र, प्रतिभा, कल्पना, रीना, अनिता, बंदना, सुनीता, मीनाक्षी, मधू, आरती सभी को न होल से ऊना, प्रमोद, श्याम बहादुर, हुक्मी, कमलेश, रमेश, दिनेश सभी को नाहन से ऊना, वीरेंद्र दत्त, चंद्रशेखर, विद्यादत्त, मयंक वर्मा, सुमीता राप्टा, संध्या सभी को सोलन से ऊना, सुरेंद्र, मनोज को कुल्लू से ऊना, शक्ति, निर्मला, युद्धवीर, अवतार, अनिल, अरविंद, शीतल, सुरेश, कुशाल, कुंता, शंभू, नरेश, संजीव, तेजेंद्र सभी को धर्मशाला से ऊना, अरूनिंदर, देवराज, सुनील, बशीर, केवल कृष्ण, चरण सिंह, सतपाल, मदन, तरसेम, दर्शन, सुरजीत, बनेश्वर, अविनाश, कनिका, मनोज, अनुपम कुमारी, राजीव, आकाश, युद्धवीर, पिंकी सभी को नूरपूर से ऊना, नरेंद्र, दीप, जगदीश, तरसेम, लेखराम, अरूणा, मनिंदर, कुबेर जीत, डि पल, मोनिका, सरला, किरण बाला, दलबीर, राकेश, बलवंत, विजय, राजमल सभी को मंडी से ऊना, देवराज, कुलदीप, सुषमा, सरिता, सतपाल, देवतरू, अमर सिंह संधू, काशमा, सुनील, अरूण, वीणा, श्वेता, मधू, सुरेश, वीर सिंह, राजकुमार सभी को सुजानपुर से ऊना, मदन सिंह, गरिमा, कविराज, तरवीज़, मोनिका, संजय, संदीप, मोनू, चमन, राकेश को चुवाड़ी से ऊना, गोपाल, गुरुमुख, गोविंद, मीतिका, सरिता, प्रेम कांता सभी को जिका (कुल्लू),संगीता, गोवर्धन चंद्रसेन, बबीता, फूला देवी, बिमला, गिरीधर, पद्मनाभ, मीनाक्षी, शीतल, भुवनेश, मिशू, ललिता, विनय कुमारी, शैलेंद्र, भगत राम, आरती, गिरीधर, खेम चंद सभी को डीडव्ल्यूडीओ कुल्लू से जिका, लीला प्रकाश को धर्मशाला से ज़िका, रूप लाल, विकास, प्रोमिला, चंपा, सुनीता, सुरेंद्रा देवी, गोपाल को मंडी से ज़िका, वर्षा, मोनिका, अंजना, इंदु धीमान, सरिता, इंदु देवी, संतोष, मोनिका, रीतू, श्वेता को डब्ल्यू पीडीएफ से केएफडब्ल्यू धर्मशाला, सोनिया, रीता, नीना, ज्योति, निशा को डीडब्ल्यू डीओ नूरपूर से केएफडब्ल्यू धर्मशाला, भावना को मंडी से धर्मशाला, निशा, पूनम, पवना, सपना को सुजानपुर से धर्मशाला, रूमेल, रविंद्र, नीलम, रीना, रमा, राजेश, तरसेम को चुवाड़ी से धर्मशाला, रीना व सुनीता को नाहन से सूचना व प्रौद्योगिकी शिमला स्थानांतरित किया गया है।  मिड हिमालयन प्रोजेक्ट व भावी परियोजना के कार्यकारी अधिकारी एच के सरवाटा ने कहा कि नया प्रोजेक्ट चालू होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को घर बैठना पड़ता तथा फिलहाल इन्हें उनके घरों के समीप ही एडजस्ट किया गया है। नया प्रोजेक्ट आते ही उन्हें वापस यहीं पर लाया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App