मिताली का निबंध सबसे बेहतर

ऊना —  पुलिस विभाग द्वारा बचत भवन ऊना में नशा निवारण विषय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली विद्यार्थियों में चित्रकला, निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के रूप में पधारे एसपी अनुपम शर्मा ने सम्मानित किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की छात्रा मिताली जसवाल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना के राहुल सैणी द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  बंगाणा की छात्रा नेहचल कौर तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां के छात्र उदय प्रथम, श्रीश्री रविशंकर विद्या मंदिर ऊना की छात्रा दमनप्रीत द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब के छात्र नितीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली के छात्र लक्ष्य प्रथम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की गौरी शर्मा द्वितीय, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ की छात्रा अमीशा पराशर तृतीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल (कन्या) ऊना की छात्रा साक्षी चतुर्थ एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल धर्मशाला महंता के छात्र अतुल कुमार पांचवें स्थान पर रहे।  इस अवसर पर राणा शमशेर सिंह, पवन शर्मा, प्रदीप सिंह द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !