मुझलेहड़ में युवक ने लगाया फंदा

अंब – विकास खंड अंब के तहत मुझलेहड़ में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सोमदत्त (39) पुत्र रोशन लाल निवासी मुझलेहड़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की काफी समय से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इसी वजह से उसने बुधवार शाम को नजदीक के एक घर में पत्थर मारने शुरू कर दिए। उसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर परिजनों उसे वहां से ले जाकर अपने मकान के एक कमरे में सुलाकर दरवाजा बंद कर दिया। जब वह रात के करीब नौ बजे उसे देखने आए तो देखा कि उसने मकान की छत की लकड़ी पर एक रस्सी से फंदा लगा लिया था। परिजनों ने फंदा हटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। उधर, सूचना मिलने पर अंब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए भेजा दिया है। एसएचओ मोहन रावत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।