मेडिसिन-स्किन की ओपीडी बंद

धर्मशाला – जोनल अस्पताल धर्मशाला की तीन ओपीडी में एक भी डाक्टर न होने से मरीजों का आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  अस्पताल में मौजूदा समय में मेडिसिन, स्किन तथा साइक्रेटिक विशेषज्ञ न होने से मरीजों को निजी स्वास्थ्य संस्थानों का रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को आर्थिक तौर पर भी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौजूदा समय में जोनल अस्पताल धर्मशाला में 24 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल में अभी लगभग आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों की आवश्यकता है। चिकित्सकों के तबादले के बाद यहां उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। अस्पताल से दो चिकित्सकों का चयन उच्च शिक्षा के लिए भी हुआ है। हालांकि अस्पताल में सर्जरी तथा आर्थो ओपीडी में चिकित्सकों की तैनाती हुई है, लेकिन अस्पताल में स्किन, मेडिसिन तथा साइक्रेटिक ओपीडी चिकित्सक न होने के चलते बंद पड़ी है। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला डा. दिनेश महाजन ने बताया कि अस्पताल में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए निदेशालय को लिखा गया है। निदेशालय द्वारा जल्द  चिकित्सकों की तैनाती करने की बात कही गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !