मैहतपुर-बसदेहड़ा में ठेका खोलने का विरोध

By: Jun 15th, 2017 5:01 pm

LOGO2 ऊना – मैहतपुर-बसदेहड़ा नगर परिषद के निवासियों ने वार्ड पांच व छह के नजदीक शराब का ठेका खोले जाने के विरुद्ध आवाज बुलंद कर दी है। क्षेत्रवासियों ने नगर पार्षद राज कुमार व पूजा शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज शराब का ठेका बंद करने की गुहार लगाई है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड पांच व छह में आवासीय बस्ती के नजदीक शराब का ठेका खोल दिया गया है। इस क्षेत्र में दो निजी स्कूल भी है। यहां पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं रोजाना शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ग्रामीणों ने दलील दी है कि शराब का ठेका खोलने से गांव के बच्चों व महिलाओं पर विपरीत असर पड़ेगा। आए दिन शराब के ठेके पर गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़े की घटनाओं से माहौल खराब होगा। उन्होंने आबादी के क्षेत्र में खुले इस शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करने या फिर आबादी से दूर ले जाने की प्रशासन से मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में अनिता देवी, सरोज, मीना, सिमरन, रजनी बाला, सुदेश, कमलेश, गुलशन देवी, सुमन, कांता, नरेश, रीना, रतनी देवी, रचना, राकेश, दर्शना, सुषमा, उमा, अनीता, रेणु, ज्योति, सीमा, आशा, उर्मिला, पूजा, निष्ला, सुमन, रानी व अन्य महिलाएं शामिल थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App