युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में

कालाअंब —  औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में पड़ती जा रही है। भले ही उच्च न्यायालय द्वारा नशीले पदार्थों व तंबाकू आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके कालाअंब की अधिकतर दुकानों पर नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से गुटखा, खैनी और सिगरेट आदि को सरेआम बेचा जा रहा है। बीते दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पूरे जिला भर में रैलियां निकालकर लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया, परंतु औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में फिर भी सरेआम कोटपा के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित होने के चलते कालाअंब में गुटखा, खैनी और तंबाकू की खेप आसानी से पहुंच जाती है। दुकानदारों द्वारा इन चीजों को दोगुने दामों में बेचकर जहां खूब चांदी कूटी जा रही है वहीं दूसरी और इन चीजों को बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधेतौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है।  औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योगों में यूपी और बिहार के काफी लोग कार्यरत हैं और इनमें से अधिकांश कामगार गुटखा और खैनी का सेवन करते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !