यूपी के अंशुल ने जीती माली

स्वारघाट – उपमंडल की ग्राम पंचायत तंबौल के चेली गांव में शिव शक्ति युवा क्लब चेली-नाल के युवाओं द्वारा शुक्रवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में तीन से 28 साल की आयु के स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ बाहरी राज्यों के पहलवानों ने भी भाग लिया। दंगल का फाइनल मुकाबला यूपी के अंशुल और जॉबी के कपिल के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में दोनों चोटी के पहलवानों ने अपना पूरा दमखम दिखाकर लोगों  का खूब मनोरंजन किया। अंत में यूपी के अंशुल ने जॉबी के कपिल को पटकनी देकर बड़ी माली अपने नाम की। दोनों पहलवानों को शिव शक्ति युवा क्लब चेली.नाल के प्रधान दीपक धीमान, उपप्रधान पवन ठाकुर, सचिव विनोद ठाकुर व अन्य कार्यकारिणी ने 3100 व 2500 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। शिव शक्ति युवा क्लब चेली-नाल के प्रधान दीपक धीमान, उपप्रधान पवन ठाकुर व सचिव विनोद ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब एक लाख रुपए का दंगल करवाया गया है। इस दंगल में क्लब के युवाओं राजू, अंकु, पप्पू, बीटू, अजीत सिंह, अनिल, भाग सिंह, अजय, रवि, दलीप धीमान, नरेश, विक्की, मनोज धीमान, राजपाल ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर व उपप्रधान कृष्ण लाल ठाकुर ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !