योल टैक्स बैरियर के बंद होने पर सस्पेंस

By: Jun 30th, 2017 5:21 pm

LOGO1-54योल – पहली जुलाई से योल के दोनों टोल टैक्स बैरियर बंद करने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है । पहले छावनी प्रशासन ने घोषणा की थी कि जैसे ही केंद्र में जीएसटी लागू होगा सभी छावनियों में टोल टैक्स समाप्त हो जाएंगे , लेकिन अभी तक प्रशासन की और से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं । छावनी प्रशासनिक अधिकारी पी रावत ने बताया कि अभी तक केंद्र से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही सूचना प्राप्त होगी उसका कार्याव्यन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि छावनी प्रशासन हर वर्ष टोल टैक्स बैरियर की निलामी करता आ रहा है, जिससे प्रशासन को लगभग 50 लाख रुपए की आमदनी होती है। ऐसे में बैरियर बंद होने पर इसकी आपूर्ति केंद्र सरकार को करनी पड़ सकती है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App