रंग लाई मुहिम…शिफ्ट होगा ठेका

पंडोह —  जिला के सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत पंडोह में शराब के ठेके को बंद करने के लिए जारी संघर्ष में उस वक्त नया मोड़ आया, जब आबकारी एवं कराधान विभाग की अधिकारी ने मंगलवार को शराब ठेके को स्थानांतरित करने का लोगों को आश्वासन दिया। बुधवार को प्रात 11ः30 बजे आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से शराब के ठेका का मुआयना किया गया । हालांकि विभाग की अधिकारी के वहां पहुंचने से पहले ही ठेके के विरोध में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे। इस दौरान ईटीओ शैलजा शर्मा ने कहा कि शराब ठेके का पूरा निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि इस ठेके को यहां से किसी दूसरे स्थान पर बदलने में समय लगेगा। इसलिए आम लोगों से निवेदन है कि जैसे आपने पहले शांतिपूर्वक संघर्ष किया है, ठीक उसी पर आप विभाग को कुछ ओर समय दें, ताकि ठेके को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर सकें। यहां दीगर रहेगा कि ठेके को लेकर लोग लगातार संघर्ष कर रहे थे और इस मुहिम में कई समाजसेवी संस्थाएं भी लगातार लोगों का साथ दे रही थीं। इसी का ही असर रहा कि अब आबकारी एवं कराधान विभाग को इस जगह  से ठेके को बदलना पड़ रहा है। लोगों का तर्क है कि आबादी के बीच खोले गए ठेके के कारण उन्हें यहां पर माहौल खराब होने का डर सता रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !