रजनी की कविता सबसे लाजवाब

रामपुर बुशहर – एसजेवीएन के नाथपा-झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन द्वारा किन्नौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय चौरा में स्वच्छ पर्यावरण विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना के मुख्य प्रबंधक चंद्रकांत पराशर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अधिकारों की भीड़ में कर्त्तव्यों को निभाने और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के प्रयासों को दिशा प्रदान करने की महत्त्वपूर्ण बातें कहीं। इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की रजनी कुमारी प्रथम, नौवीं कक्षा की सुनैना द्वितीय और नौवीं कक्षा की नेहा बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कुलदीप और मीरा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि चंद्रकांत पराशर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं को करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों की मौलिक वैचारिकता को जागृत कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना होता है। जल, जंगल और जमीन सुरक्षित होंगे तभी सभी का अस्तित्व भी रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों और आम लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की। स्कूल के मुख्याध्यापक केशव सिंह नेगी ने निगम प्रबंधन का प्रतियोगिता आयोजित करने पर आभार जताया। अंत में मुख्यातिथि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !