राजगढ़ में ट्रैफिक नियमों को ठेंगा

राजगढ़ —  उपमंडल राजगढ़ में निजी बसों द्वारा लोगों की जान को जोखिम में डालकर यातायात के नियमों की सरेआम  धज्जियां उड़ाने का सिलसिला लगातार  जारी है । जिला में हुए कई दर्दनाक सड़क हादसों से भी कोई सबक न लेकर कई निजी बसों द्वारा न केवल बसों के अंदर ही ओवरलोडिंग का सिलसिला जारी है, बल्कि सवारियों को बसों की छतों पर भी धड़ल्ले से बिठाकर सफर करवाया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षो में जिला सिरमौर में ही अलग अलग  दुर्घटनाओ में सैकड़ों लोग  अपने जीवन से हाथ धो चुके है, लेकिन प्रशासन निजी बसों की मनमर्जी को रोकने में विफल नजर आ रहा है । पहले अकसर राजगढ़  बस स्टैंड से थोड़ा आगे जाकर ही सवारियों को छतों पर चढ़ाया जाता था, लेकिन अब निजी बस चालकों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि उपमंडल मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड से ही सवारियों को छत पर बिठाया जा रहा है और अपने निजी लाभ  के लिए यात्रियों की  जान की जरा भी प्रवाह नहीं की जा रही है । इसका एक उदाहरण शुक्रवार को भी देखने को मिला जब राजगढ़ के बस स्टैंड से ही एक निजी बस में कानून को ठेंगा दिखाते हुए सवारियों को छत पर धड़ल्ले से बिठाकर ले जाते हुए देखा गया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !