राज्यपाल ने किया गोशाला का शिलान्यास

सुबाथू  —  सुबाथू के समीप कठनी के ध्यान योग आश्रम एवं आयुर्वेद शोध संस्थान में योग शक्ति शिविर 18 से 21 जून तक आयोजित किया जा रहा है । सोमवार को इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल हिमाचल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कठनी पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया और पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ आनर पेश किया । उसके बाद आचार्य देवव्रत ने गोशाला का शिलान्यास किया । उसके बाद उन्हें ध्यान योग आश्रम एवं आयुर्वेद शोध संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं स्वामी जी के आश्रम में ऐसी गोशाला स्थापित करना चाहता हूं जहां पर उन्नत किस्म की गाय रखी जाए, जिससे नसल सुधार कर आगे प्रदेश भर में प्रख्यात हो। उन्होंने कहा कि इस गोशाला के लिए उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने जगह का भी प्रावधान कर दिया और । उन्होंने योग के बारे में कहा कि योग करने से दुरगुण नष्ट होते हैं और अच्छे गुण विकसित होते हैं योग करने से आत्मा का मिलन परमात्मा से होता है । आचार्य देव व्रत ने स्थानीय स्कूलों में अव्वल रहे आर्य पब्लिक हाई स्कूल के भानू प्रिया,मनीष व फलोरेंस कानवेंट के संधु बंगा,आरुष डेगरा,नंदिनी रघुवंशी व अन्य छात्रों  को सम्मानित किया । उन्होंने गोशाला के लिए दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की । इस अवसर पर संस्थान के योगरिषि योगतीरथ ने कहा  कि योग की विभिन्न विधाओं के बारे में बताया और कहा कि योग करने से हमें तनाव से मुक्ति मिलती है । इस शिविर में  नौणी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति  डा.  हरि चंद शर्मा,शूलीनी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. पीके खोसला , आर डी धीमान प्रिंसीपल सचिव श्रम व रोजगार, डीसी सोलन राकेश कंवर ,विनोद गुप्ता एमडी मेडिकेयर लि. सोलन,तहसीलदार सोलन,सुशील गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !