राज्य में हर साल एक हजार नए उद्योग

By: Jun 3rd, 2017 12:40 am

43 हजार से ज्यादा उद्योगों में तीन लाख से अधिक को रोजगार

newsपालमपुर— हिमाचल प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है। सालाना करीब एक हजार नए उद्योग लग रहे हैं, जिनके माध्यम से रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बेरोजगारों के ग्राफ को कुछ कम करने में नए स्थापित हो रहे उद्योग भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस समय प्रदेश में स्थापित उद्योगों का कुल आंकड़ा 43 हजार 400 के करीब है, जिसमें लगभग तीन लाख 31 हजार लोग रोजी-रोटी कमा रहे हैं। प्रदेश में स्थापित लघु, मध्यम व बड़े उद्यमों में 21 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार 28 फरवरी, 2017 तक प्रदेश में स्थापित लघु उद्योगों का आंकड़ा 42822 तक पहुंच चुका है। लघु उद्योगों में 9038.69 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है और इनमें 261738 लोगों को रोजगार मिला है। 5557.29 करोड़ के निवेश से स्थापित किए जा चुके मध्यम स्तर के 427 उद्योगों ने 40379 लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। वहीं, प्रदेश भर में स्थापित बड़े स्तर के उद्योगों का आंकड़ा 138 है। 6853.12 करोड़ रुपए के निवेश वाले इन उद्योगों में 29082 लोगों को रोजगार मिला है। आंकड़े बताते हैं कि बीते चार साल में प्रदेश में 4300 नए उद्योग स्थापित हुए हैं। प्रदेश में पहली जनवरी, 2013 से लेकर 28 फरवरी, 2017 तक की अवधि में विभिन्न श्रेणियों में 4301 नए उद्योग स्थापित हुए हैं। इन उद्योगों में 4860.48 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और 60593 लोगों को रोजगार मिला है।

कांगड़ा में सबसे ज्यादा उद्योग

आंकड़े बताते हैं कि उद्योगों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा जिला कांगड़ा नंबर एक पर है, जबकि उद्योगों में रोजगार देने में जिला सोलन सबसे आगे है। इस समय जिला कांगड़ा में स्थापित उद्योगों की संख्या 9612 है, जिनमें 720.44 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इन उद्योगों से 45436 लोग अपना परिवार चला रहे हैं। वहीं, जिला सोलन में स्थापित उद्योगों का आंकड़ा 6447 है, लेकिन यहां पर 133171 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अधिकतर मध्यम स्तर के उद्योगों वाले जिला सोलन में उद्योगों में 14620.45 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App