राज्य सरकारें कोई फालतू नहीं

By: Jun 9th, 2017 7:25 pm

मुख्यमंत्री बोले, केंद्र से मिलता रहना चाहिए सहयोग

newsऊना – पेखूबेला में इंडियन ऑयल के टर्मिनल शिलान्यास अवसर पर ख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में सरकारें बदलती रहती हैं। सभी को संविधान के दायरे में रहकर ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल के इस डिपो के लिए वर्ष 2014 में प्रदेश सरकार ने जमीन दी थी, जिसके चलते अब ऊना की जनता को यह तोहफा मिल पाया है। पहले जहां केंद्र में कांग्रेस सरकार थी और प्रदेश में भाजपा सरकार, लेकिन अब केंद्र में भाजपा सरकार है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार, लेकिन जनता के हितों के लिए दोनों सरकारों को मिलकर ही काम करना चाहिए। प्रदेश की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। राज्य सरकारों को केंद्र से सहयोग मिलना चाहिए। राज्य सरकारें कोई फालतू सरकारें नहीं हैं। इसके लिए दोनों में परस्पर तालमेल होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना में टर्मिनल का लाभ यहां की स्थानीय जनता को ही मिलना चाहिए। स्थानीय जनता को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वहीं, इंडियन ऑयल डिपो में स्थानीय ट्रांसपोर्टर्ज को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार को जमीन दी है। अब केंद्र सरकार को चाहिए कि इस टर्मिनल का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि यहां की जनता के साथ ही प्रदेश की जनता को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App