रामचंद्र गुहा का लेटर बम, ‘सुपरस्टार’ कल्चर की वजह से हुआ टीम इंडिया में कोच विवाद

By: Jun 2nd, 2017 3:36 pm

LOGO1-54टीम इंडिया में मौजूदा समय में चल रहे कोच और कप्तान के मुद्दे पर विवाद के बीच बीसीसीआई की प्रशासक समिति से रामचंद्र गुहा ने इस्तीफा देकर सभी ने चौंका दिया था. राम चंद्र गुहा को सुप्रीम कोर्ट की द्वारा गठित पैनल में अहम जगह दी गई थी. अब इस मामले में कई और पहलू जुड़ते जा रहे हैं, खबरों की मानें, तो गुहा के अनुसार टीम में कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, यही कारण है कि अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद भी अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ा है. सीओए के चेयरमैन विनोद राय को लिखे अपने इस्तीफे में रामचंद्र गुहा ने साफ कहा कि अगर नियमों के हिसाब से चलें तो परफॉर्मेंस के आधार पर अनिल कुंबले का टर्म बढ़ाया जाना चाहिए. टीम ने पिछले समय में बढ़िया नतीजे दिये हैं, भले ही खिलाड़ियों को इसका क्रेडिट मिले लेकिन कोच भी इस सफलता का हकदार है. गुहा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण कुंबले के तौर-तरीकों को सही नहीं समझा जा रहा था. गुहा के खत के अनुसार, टीम का कोच कौन हो, इसका फैसला करने का अधिकार खिलाड़ियों के पास नहीं होना चाहिए. यह हक बीसीसीआई के अधिकारियों के पास ही रहना चाहिए. गुहा ने कहा कि अगर बीसीसीआई लगातार बढ़ रहे सुपरस्टार कल्चर को खत्म नहीं करता है. तो आने वाले समय में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अगर किसी अन्य अधिकारी ने कभी टीम या खिलाड़ी के खिलाफ कोई भी अवाज उठाई, तो ‘सुपरस्टार’ खिलाड़ी उन्हें भी हटवा सकते हैं. हर्षा भोगले का कमेंटेटर्स की टीम में से हटना इसका ही एक उदाहरण है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App