रामपुर में आफत की बारिश

By: Jun 6th, 2017 7:28 pm

पहाड़ी से खिसके पत्थरों से सड़क किनारे खड़ी गाडि़यां क्षतिग्रस्त

newsरामपुर बुशहर  –  चिलचिलाती गर्मी से भले ही दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी हो, लेकिन   बारिश ने लोगों की समस्याओं को बढ़ा दिया।  ओलावृष्टि होने से क्षेत्र की फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया वहीं सड़क किनारे खड़े  वाहनों पर भी  बारिश कहर बनकर टुटी। रामपुर में पार्किंग न होने से लोगों को मजबूरी में सड़क के किनारे ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते है। गोरामोड़ से लेकर बीएसएनएल कार्यालय तक  पूरा एरिया बारिश में वाहन खड़े करने लायक नहीं है। यहां पर हल्की सी बारिश आने पर ही पहाड़ी से पत्थर आ जाते हैं। मंगलवार दोपहर बाद एकाएक जोरदार बारिश से  पहाड़ी से पत्थर गिरने से सड़क किनारे खड़े किए गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। खासकर स्वीचयार्ड से लेकर बीएसएनएल तक आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। किसी के शीशे टूटे तो किसी की पूरी गाड़ी ही क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जगह जगह से ओलावृष्टि होने के सूचनाएं हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App