रामशहर कालेज में 42 छात्रों ने लिया प्रवेश

नालागढ़  – नालागढ़ विस क्षेत्र के तहत पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में इसी सत्र से खुले नए रामशहर कालेज में भी विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल किया है। इसी शैक्षणिक सत्र से बीए व बीकॉम की कक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिसके तहत 42 विद्यार्थियों ने यहां प्रवेश लिया है। इनमें से सात विद्यार्थियों ने कॉमर्स, जबकि 35 बच्चों ने आर्ट्स में दाखिला लिया है। विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक फीस जमा करने का समय है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के रामशहर में भी अब खूब चहल पहल लगनी शुरू हो गई है, क्योंकि यहां खुले नए रामशहर कालेज के चलते विद्यार्थियों से खूब रौनक बनी हुई है। बता दें कि रामशहर कालेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने प्रवास के दौरान की थी और अब इसकी अधिसूचना जारी होने के उपरांत बीए और बीकॉम कक्षाओं के पहले बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए दाखिला प्रक्रिया चली हुई है। बताया जाता है कि यह कालेज नालागढ़, दून व अर्की तीन विस क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों के बच्चों को जहां उच्च शिक्षा मुहैया करवाएगा, वहीं क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों के लोगों की भी चिरलंबित मांग पूरी हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत 42 विद्यार्थियों को यहां बीए व बीकॉम की कक्षाओं में प्रवेश के लिया है, 30 जून तक फीस जमा करवाने का समय होगा। रामशहर महाविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे नालागढ़ कालेज के प्राचार्य केसी महंत ने कहा कि रामशहर कालेज में प्रवेश प्रक्रिया के तहत 42 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है और 30 जून तक फीस जमा करवाने का समय है। उन्होंने कहा कि कालेज में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !