रिकांगपिओ के काशांग नाला के पास 14 घंटे बंद रहा एनएच-पांच

By: Jun 9th, 2017 7:21 pm

newsरिकांगपिओ – सामारिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच काशांग नाला के निकट गुरुवार रात को पहाड़ी से चट्टान गिरने से सड़क शुक्रवार सुबह दस बजे तक करीब 14 घंटे अवरुद्ध रही। मार्ग अवरुद्ध होने से अपर किन्नौर तथा स्पीति क्षेत्र पूरी तरह से देश दुनिया से कटा रहा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अवरुद्ध होने से काशांग नाला के पास दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। अवरुद्ध मार्ग पर स्थानीय लोगों के अतिरिक्त आईटीबीपी तथा भारतीय सेना के वाहन भी फंसे हुए हैं। गौर रहे कि पांगी नाला से लेकर काशांग नाले तक आए दिन मार्ग अवरुद्ध हो रहा है, जिस कारण अपर किन्नौर व स्पीति क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में टूआईसी बीओओ तन्य अग्रवाल ने कहा कि काशांग नाला के पास रात के समय पहाड़ी से चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था, लेकिन बीआरओ ने मार्ग को बहाल कर दिया है। अवरुद्ध मार्ग के बहाल होने से फंसे हुए सभी वाहनों को निकाल लिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App