रेड कारपेट पर ‘मिसेज हिमाचल’

By: Jun 29th, 2017 12:08 am

‘फेमिना मिस इंडिया-2017’ प्रतियोगिता में बालीवुड-टीवी सेलिब्रिटिज संग कैटवॉक

newsबिलासपुर- ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल-2015’ का खिताब जीतने के साथ ही ‘मिसेज इंडिया ओसीन’ का ताज हासिल करने वाली हिमाचल की बेटी डा. पूजा नेगी ने ‘फेमिना मिस इंडिया-2017’ के रेड कारपेट पर कैटवॉक कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डा. पूजा नेगी ने मुंबई में यशराज स्टूडियो के सौजन्य से आयोजित ‘फेमिना मिस इंडिया’ में बालीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु, कैथरीन, अर्जुन रामपाल और विद्युत जम्वाल के साथ रेड कारपेट पर कैटवॉक किया। यह पहला मौका है, जब हिमाचल की बेटी बालीवुड हस्तियों के साथ ‘फेमिना मिस इंडिया’ में रेड कारपेट पर कैटवॉक करती नजर आई। डा. पूजा नेगी ने बालीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर, आलिया भट्ट, सुशांत सिंह राजपूत, मनीष मल्होत्रा और कई टीवी सेलीब्रिटीज के साथ भी मुलाकात की। 11 सितंबर, 1978 को रामपुर बुशहर में विपिन कुमार नेगी और वेदवती नेगी के घर जन्मी डा. पूजा नेगी वर्ष 2005 में डा. राजीव राजटा के साथ परिणय सूत्र में बंधी। मोटीवेटर ऑफ दि ईयर का खिताब भी अपने नाम कर चुकी डा. पूजा ने नेगी ने बताया कि मेडिकल की फील्ड में रहते हुए यह सब उपलब्धियां हासिल करना किसी सपने के पूरा होने जैसा ही है। उनके इन सपनों को पूरा करने में ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ ही उनके परिवार का भी अहम योगदान रहा है। उनकी हिम्मत, परिजनों व ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का सहयोग उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता है।

‘दिव्य हिमाचल’ ने सपनों को दी उड़ान

आईजीएमसी शिमला में रेजिडेंट डाक्टर में रूप में फिजियोलॉजी विभाग में सेवाएं देने वाली डा. पूजा नेगी का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने हमेशा एक परिवार के रूप में उनका सहयोग किया है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा 2015 में आयोजित ‘मिसेज हिमाचल’ प्रतियोगिता उनके सपनों को एक नई उड़ान दी है। इसी मंच से निकलकर आज वह ‘फेमिना इंडिया-2017’ के रेड कारपेट पर बालीवुड व टीवी सितारों संग कैटवॉक कर पाई हैं। इसी मंच से निकलकर वह ‘मिसेज इंडिया ओसीन’ का खिताब भी जीत पाने में सक्षम हुई हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App