रेहड़ी वालों को मिलेगा ठिकाना

ऊना —  ऊना शहर में रेहड़ी वालों को जल्द ही ठिकाना मिल जाएगा।  नगर परिषद ऊना की ओर से इन दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया सिरे चढ़ती नजर आ रही है। इसके लिए नगर परिषद ऊना की ओर से जमीन स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नगर परिषद द्वारा छह सौ स्क्वेयर मीटर जमीन स्थानांतरित की गई है। इसमें रेहड़ी वालों का बसाव किया जाएगा। वहीं, नगर परिषद की ओर से वेंडिंग जोन का मैप बनाने का कार्य भी कंपनी को आबंटित कर दिया गया है। जल्द ही इस प्रक्रिया को भी पूरा कर आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि समय पर इन दुकानदारों को लाभ मिल सके। शहर में लगातार रेहड़ी वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। हालांकि नगर परिषद की ओर से रेहड़ी वालों को स्थायी ठिकाना मुहैया करवाने के लिए वेंडिंग जोन की योजना है, लेकिन यह योजना लंबे समय से सिरे नहीं चढ़ पा रही थी। लंबे समय से लटकी जमीन स्थानांतरण की प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है। वहीं, रेहड़ी वाले भी वेंडिंग जोन में तबदील होने के लिए अपनी सहमति जता चुके हैं। जल्द ही नगर परिषद द्वारा ऊना-नंगल रोड पर ट्रक यूनियन के समीप वेंडिंग जोन बनाया जाएगा, जहां पर रेहड़ी वालों को तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्धारित चिन्हित स्थान पर वेंडिंग जोन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर परिषद परिसर में टाउन वेंडिंग कमेटी और शहरी रेहड़ी वालों की संयुक्त बैठक में स्ट्रीट वेडिंग एक्ट-2014 के सभी प्रावधानों के बारे में चर्चा भी की जा चुकी है, ताकि एक जगह पर ही रेहड़ी वालों को स्थायी ठिकाना मिल पाए। वहीं, लोगों को भी सुविधा मिलेगी। वेडिंग जोन निर्माण के बाद शहर में यातायात की समस्या भी कुछ हद तक खत्म हो जाएगी।