रैबीज से युवक की जान गई

हमीरपुर में नौजवान पर भारी पड़ी लापरवाही, गांव में फैली दहशत

हमीरपुर – रैबीज से पीडि़त 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। रविवार रात को हुई युवक की मौत के बाद मृतक के गांव में दहशत का माहौल है। युवक की मौत के बाद गांव के सभी लोग डर के साए में एंटी रैबीज टीका लगवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर पहुंच गए हैं। गांव के लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं उनमें भी रैबीज का संक्रमण हावी न हो गया हो। रविवार रात से लेकर खबर लिखे जाने तक गांव के 40 से ज्यादा लोग क्षेत्रीय अस्पताल में इस रोग से बचने के लिए टीके लगवा चुके हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपेरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। मृतक युवक टौणी देवी के समीप के एक गांव का निवासी था। युवक की मौत के बाद इस गांव से अस्पताल टीका लगवाने आने वाले सभी ग्रामीणों को मुफ्त में टीके लगाए जाने के एमएस ने निर्देश पारित कर दिए हैं। डा. सोनी ने बताया कि इस तरह के केस काफी दुर्लभ आते हैं। कुत्ते के काटने पर व जरा सी लापरवाही बरतने पर लोग रैबीज जैसे गंभीर रोग का शिकार हो सकते हैं। मृतक दो दिन से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के चक्कर काट रहा था। इस बीच युवक की जांच के बाद उसे आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भी भेजा गया था, लेकिन पीजीआई में हुई जांच के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कुत्ते के काटने पर वे इस रोग से बचने के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर ही इलाज करवाएं।

युवक को पानी से लग रहा था डर

शनिवार को युवक पहली दफा इलाज के लिए अस्पताल आया था व उसमें रैबीज रोग के लक्षण मिले थे। चिकित्सकों के अनुसार युवक को पानी निगलने में कठिनाई हो रही थी व उसे पानी से काफी डर लग रहा था। इस दौरान युवक के परिजनों ने यह भी बताया था कि युवक को तीन महीने पहले एक पिल्ले से नाखुन लगे थे, जिसे उन्होंने हल्के में लिया। चिकित्सक के अनुसार युवक काफी डरा हुआ था व उसकी तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ चुकी थी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !