लगातार बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल

हमीरपुर  – पिछले दो दिनों में हुई बारिश से हमीरपुर में मौसम कूल-कूल हो गया है। गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। झमाझम हुई बारिश के साथ पारा आठ डिग्री नीचे लुढ़क गया है व हमीरपुर में मौसम खुशगवार हो गया है। बुधवार के मुकाबले गुरूवार शाम तक पारा नीचे गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है व मौसम ने करवट बदल ली है। गुरुवार सुबह से शाम तक मौसम के कई रंग देखने को मिले। गुरुवार सुबह तक जिला भर में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे, वहीं अचानक मौसम ने फिर करवट ले ली और हवा के साथ बूंदाबांदी होना शुरू हो गई। बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते गर्मी से परेशान लोगों ने सकून की सांस ली है। शाम को लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू किया। गर्मी से निजात दिलाने वाली बारिश लोगों को खूब रास आई है। शहर में गुरुवार के दिन भी आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल कुछ दिन और मौसम इसी तरह ठंडा रहेगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर जिला भर पर पड़ रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही तामपान में रोजाना गिरावट आ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम का यह उतार चढ़ाव जिला के लोगों की मुश्किलें और बढ़ा सकता हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !