लमेहड़ा में मकान राख

By: Jun 6th, 2017 7:29 pm

अग्निकांड से एक लाख का नुकसान

newsहमीरपुर  –  ग्राम पंचायत ख्याह के लमेहड़ा गांव में एक परिवार का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार लमेहड़ा गांव के अजीत सिंह के घर सोमवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। उस समय परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। कमरे से धुआं उठता देख परिवारवालों ने शोर मचाना शुरू किया। कमरे में रखे कपड़ों ने आग पकड़ी ली, इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालात नियंत्रण से बाहर होता देख अग्निशमन विभाग हमीरपुर को बुलाया गया। जब तक गाड़ी पहुंची लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। विभागीय कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं, साथ लगते तीन अन्य कमरों को आग से बचा लिया गया है। इन कमरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। विभाग की मानें को आगजनी में संबंधित परिवार को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस बारे में अग्निशमन अधिकारी संतराम ने बताया कि रात के समय आगजनी की घटना पेश आई है। संबंधित परिवार का मकान जल गया है। इसमें एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App