लाइनमैन की मौत, दो टीमेट झुलसे

By: Jun 29th, 2017 12:20 am

भोरंज के बस्सी बाजार में बिजली लाइन की मरम्मत में जुटे बिजली बोर्ड के कर्मचारी आए करंट की चपेट में

newsभोरंज — उपमंडल भोरंज के बस्सी बाजार में बिजली लाइन के मरम्मत कार्य में जुटे बोर्ड के लाइनमैन व दो टीमेट करंट की चपेट आ गए। इसके चलते लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों टीमेट को गंभीर हालत में भोरंज अस्पताल ले जाया गया।  चिकित्सकों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे बिजली बोर्ड का लाइनमैन और दो टीमेट बस्सी बाजार में बिजली लाइन के मरम्मत कार्य में लगे थे। अचानक बिजली का झटका लगने से लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों टीमेट बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि टीमेट गौरव लाइन पर काम कर रहा था और दूसरा टीमेट लवली सीढ़ी के बीच खड़ा था, जबकि लाइनमैन सुरेंद्र ने नीचे से सीढि़यां पकड़ रखी थीं, जैसे ही बिजली का झटका लगा, तो सीढि़यों ने अर्थ पकड़ लिया। इसके चलते लाइनमैन सुरेंद्र कुमार (55) पुत्र राम नाथ गांव गलोह डाकघर करेर की मौके पर ही मौत हो गई। जूनियर टीमेट गौरव पुत्र मुलख राज (25) निवासी चंद्रवाड़ डाकघर महल बुरी तरह से झुलस गया है। वहीं जूनियर टीमेट लवली (24) पुत्र नत्था सिंह गांव दलालड़ निवासी दिम्मी का हाथ करंट से झुलस गया है। जैसे ही बाजार में धमाका हुआ, तो सभी दुकानदार बाहर की तरफ दौड़ पड़े। दुकानदारों ने देखा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी करंट के चलते सड़क पर गिरे पड़े हैं। उन्होंने उन्हें उठाया और भोरंज अस्पताल ले गए। जहां पर लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों टीमेट की  नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर रैफर कर दिया है। यहां से गौरव को   टांडा रैफर कर दिया है। भोरंज चौकी प्रभारी छोटा लाल चौधरी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता हेमराज ने बताया कि बिजली लाइन एक्सप्रेस 11 केवी भोरंज से वाया ब्याड़, ताल तक जाती है। इसके लिए भोरंज से लाइन पर काम करने के लिए बिजली बंद करने का परमिट ले रखा था। शायद कहीं आसमानी बिजली तारों पर गिरने से यह घटना पेश आई है। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस लाइन की मरम्मत हेतु परमिट ले रखा था। शायद आसमानी बिजली या किसी दूसरी लाइन की रेंज में आने से हादसा हुआ है। मृतक लाइनमैन  के परिवार को 3500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App