लाहुल में वी-सेट लगाएगी जियो

मनाली —  लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जियो कंपनी लाहुल-स्पीति में वी-सेट लगाकर दूरसंचार की सेवाएं देने जा रही है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार व्यवस्था सही न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब जीओ कंपनी के लाहुल-स्पीति में कदम रखने से समस्याएं कम होंगी। रवि ठाकुर ने कहा कि पहले चरण में लाहुल-स्पीति के रोहतांग पास, ग्रांफू, मढ़ी, उदयपुर, केलंग और काजा में वी-सेट लगाएगी। दूसरे चरण में लाहुल के दूरदराज क्षेत्र कुरचेहड़, सलग्रां, खंजर, रारीक, छीक्का, योचे, चोखंग, लिंडूर व कोकसर,जबकि स्पीति के हंसा, ग्यू, मुदद पिन वैली और हुरलिंग में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की दूर संचार सुविधा को भी और सुदृढ़ करने के प्रयास किए जाएंगे। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब छह जुलाई को लाहुल-स्पीति के दौरे पर आ रहे हैं। विधायक ने कहा कि पांच जुलाई को मुख्यमंत्री पांगी घाटी में दस्तक देंगे, जबकि छह जुलाई को लाहुल के उदयपुर का दौरा करेंगे। रात को केलांग में ठहरने के बाद सात जुलाई को स्पीति का रुख करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ जिला में कई भवनों, पुलों का उद्घाटन करेंगे, साथ ही आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लाहुल-स्पीति के लोगों में भारी उत्साह है। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का खाका तैयार करें, ताकि उनके लाहुल-स्पीति दौरे को बेहतर व सफल बनाया जा सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !