लूहरी प्रोजेक्ट में क्षय रोग पर जगाए अधिकारी

रामपुर  बुशहर – लूहरी जलविद्युत परियोजना ने चरण-एक की प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के लिए क्षय रोग पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन परियोजना के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अरविंद महाजन ने जागरुकता सेमिनार में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को इसका लाभ उठाकर समाज में इसके प्रचार का आह्वान किया। इस मौके पर श्री महाजन ने कहा कि लूहरी जलविद्युत परियोजना अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य-देखभाल एवं कल्याण, बुनियादी विकास एवं सामुदायिक विकास, मेला, सांस्कृतिक, खेल आदि समय-समय पर करता रहा है। इसी कड़ी में यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार के संयोजक हेल्पेज इंडिया के डा. शमशेर पुजारा ने क्षय रोग पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दुनिया में प्रतिवर्ष 80 लाख लोग इस रोग का शिकार बन रहे हैं, जिसमें भारत अकेला ही पांच लाख मौतों का बोझ उठाता है। प्रदेश में कुल 12 में से आठ जिलों को पहले ही क्षय रोग के लिए संवेदनशील आंका गया है, जिसमें शिमला जिला भी शामिल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !