वनरक्षक को जान से मारने की धमकी

बिलासपुर  —  बिलासपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे लोगों को रोकने पर वनरक्षक और अन्य विभागीय कर्मियों को जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। प्रदेश फोरेस्टर्ज एसोसिएशन बिलासपुर इकाई ने इस बात का कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से तुरंत प्रभाव से हस्तक्षेप करने की मांग की है। संघ के प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि 22 जून शाम के समय पंजगाई वन खंड की मुंगराणी बीट प्रभारी रिंकू कुमार व वन कार्यकर्ता हरि राम शाम के समय करीब सात बजे गश्त करके वापस आ रहे थे। वहां वनरक्षक आवास के ऊपर सड़क के साथ सरकारी भूमि पर पवन कुमार पुत्र संत राम गांव रानीकोटला एक टीनपोश शैड किसी दूसरे स्थान से लाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा था, जिसका स्थानीय लोग भी विरोध कर रहे थे। इस दौरान वन रक्षक रिंकू कुमार ने उन्हें सरकारी भूमि पर कब्जा करने से रोका। प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान ये लोग वनरक्षक से उलझ पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि रात के समय लोगों ने नशे में धुत्त होकर वनरक्षक के आवास पर पथराव शुरू कर दिया तथा गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हद तो तब हो गई जब ये लोग सड़क के नीचे उतरे और वनरक्षक के आवास पर आकर वनरक्षक व वन कार्यकर्ता हरि राम को जान से मारने की धमकियां देने लग गए। इस सारे प्रकरण की प्राथमिकी सूचना बीओ द्वारा पुलिस चौकी दी गई है। संघ के प्रधान सुशील कुमार ने इस प्रकरण की घोर निंदा करते हुए प्रदेश सरकार, एसपी बिलासपुर और डीएफओ बिलासपुर से मांग की है कि इस प्रकार के शरारती तत्त्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

क्लीनिक-कैमिस्ट शॉप में दी दबिश

स्वारघाट— शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने गंभर पुल, स्वारघाट, कैंचीमोड़ व स्वाहण में क्लीनिक व कैमिस्ट दुकानों में दबिश दी। इस छापामारी में कैमिस्ट की दुकानों में काफी अनियमितताएं पाई गईं तो वहीं कई दुकानों में नशे के कैप्सूल भी विभाग द्वारा कब्जे में लिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर निशांत सरीन ने खबर की पुष्टि की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !