वीरभद्र सिंह प्रदेश के खराब जेनरेटर

नड्डा का पलटवार, पेशियों से फुर्सत नहीं तो काम क्या करेंगे

कुल्लू— त्रिदेव सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने वीरभद्र सिंह को खराब जेनरेटर की संज्ञा देते हुए कहा कि हिमाचल का जेनरेटर गल गया है तथा उसे बदलने की जरूरत है।  उन्हें कोर्ट की पेशियों से ही छुट्टी नहीं मिलती है तो वह आम लोगों के बीच कब पेश होंगे, जिसके चलते अब सत्ता से उनकी ही छुट्टी कर देनी होगी। श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में चार मेडिकल कालेज स्वीकृत किए गए हैं। हमीरपुर के लिए 190 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इतना ही नहीं, 50 करोड़ की राशि को भी जारी कर दिया गया है, लेकिन प्रदेश की निक्कमी सरकार मेडिकल कालेज के लिए अभी तक जमीन ही नहीं देख पाई है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि शिमला पीलिया की चपेट में आ गया है तथा यह पता चलता है कि सीवरेज का पानी मिलने के कारण पीलिया फैला है तो लैब के लिए भारत सरकार ने 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की, लेकिन अभी तक उसके लिए भी प्रदेश सरकार जमीन नहीं देख पाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल की सड़कों की डीपीआर तैयार करने के लिए 230 करोड़ रुपए की सैंद्धातिक मंजूरी दी है, लेकिन प्रदेश सरकार के भ्रष्ट नेताओं की जेबों तक ये पैसे नहीं पहुंच जाते, तब तक वे ही राग अलापते हैं कि पैसे नहीं आए हैं, लेकिन अब सिस्टम बदल गया है, उन्हें सिर्फ हस्ताक्षर ही करने होंगे, पैसा सीधे डीपीआर बनाने वाली कंपनियों को जाएगा।

धूमल ले आते थे बड़े पैकेज

जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की तारीफ करते हुए कहा कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सत्ता में थी तो वह उनके साथ चाय नाश्ता करते हुए भी हिमाचल को करोड़ों रुपए के पैकज ले आते थे, लेकिन प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री को पेशियों से भी छुट्टी नहीं मिल पा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !