व्याड़ा में मकान सुलगा, तीन लाख का नुकसान

By: Jun 14th, 2017 9:35 pm

newsपंचरुखी  – गांव पंचायत व्याड़ा के गांव  व्याड़ा ने मंगलवार रात्रि लगभग तीन बजे एक कमरा जल कर स्वाह हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया । पुलिस ए पटवारी  व प्रधान, उपप्रधान ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि लगभग तीन बजे व्याड़ा निवासी कुशल के घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई। इससे कमरे में रखा सामान व छत के साथ तुड़ी आदि नष्ट हो गई। आगजनी की इस घटना में लगभग तीन लाख रुपए नुकसान की संभावना है। घर के सदस्य कुशल जब रात को उठे तो उन्होंने स्लेट पोश दूसरी मंजिल के एक कमरे में आग देखी। तो उन्होंने शोर मचाया व आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे, जिन्होंने कुछ समान निकाल लिया व बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पटवारी ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। पंचायत प्रधान मक्खन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आगजनी की इस घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। मकान मालिक कुशल का कहना है कि अगर लोगो की मदद से आग पर काबू नहीं पाते तो सारा घर जल कर स्वाह हो जाता।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App