शोघी बाजार में उलझे ड्राइवर

शोघी –  राष्ट्रीय उच्चमार्ग 22 पर शोघी बाजार में सरकारी व निजी बस चालकों के आपसी झगड़े से भारी जाम लग गया। नाहन से शिमला जाते समय पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 12जी 4632) व निजी बस (एचपी 01 13 बी 0909) जो सोलन से शिमला जा रही थी के दोनों चालकों की शोघी से पीछे सवारियों व पास लेते समय कहासुनी हो गई। सोलन की बस ने शोघी में नाहन बस से पास ले नाहन बस को रूकवा दिया और दोनों में बहस होने लगी और बात झगड़े तक जा पहुंची। इतने में लोगों की भीड़ जमा होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। शोघी चैक पोस्टर के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर यातायात को सुचारू किया। मामला ज्यादा बिगड़ता देख आनंदपुर के उपप्रधान अशोक व स्थानीय लोगों व पुलिस ने बीच बचाव कर मामला कुछ शांत किया। दोनों चालकों को इस दौरान चोटें भी आई। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल आईओ रविंद्र ठाकुर टीम लेकर मौके पर पहुंचे और मामला की आगामी कार्रवाई शुरू की। एसएचओ बालूगंज गौरी दत्त शर्मा ने बताया कि आईपीएसी की सैक्शन 3 व धारा 353, 352 एवं 341 के तहत सोलन बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !