शोहच गांव में मकान राख

निरमंड – पंचायत अरसू के गांव शोहच में एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर सुनते ही पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित पूरा गांव इकट्ठा हो गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने से ग्रामीण चमन लाल पुत्र दुर्गा राम का दो मंजिला मकान, जिसमें चार कमरे थे वह जलकर राख हो गया। वहीं घर का सारा सामान भी जल गया।  तहसीलदार निरमंड नीरजा शर्मा ने बताया कि मौके पर प्रशासन की ओर से कानूनगो योगानंद शर्मा, पटवारी गुलवदन सिंह को भेजा गया है, जो कि आग लगने से हुए नुकसान की पुरी रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए दे दिए गए हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है । पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी ने बताया कि आग से बचने के लिए निरमंड में अग्निशमन केंद्र खोला जाए, जिससे आग की घटनाओं से बचाव हो सके। क्यूंकि दूरदराज गांव में अग्निशमन केंद्र की गाडि़यां नहीं पहुंच पाती हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !